राइंका बड़ोवाला में स्थानीय लोगों ने लाईफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड मिलने पर अरुण कुमार सूद को सम्मानित किया। लाईफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड पाने वाले अरुण सूद ने युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया।सोमवार को राजकीय इंटर कालेज बड़ोवाला में स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम आयोजित किया। कहा कि सभी युवाओं को नशे से दूर रहने व शरीर को स्वस्थ्य रखने को खेलों को अपनाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया। मौके पर कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र सिंह नेगी, मनोज नौटियाल, सागर मनवाल, कैप्टन भगत सिंह राणा, पूर्व सैनिक सुनील शर्मा, डीडी तिवाड़ी, राजपाल नेगी, हर्ष सिंह रावत, विनोद कुमार, दीवान सिंह रावत, जेपी गैरोला, वेदप्रकाश कंडवाल, प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह रावत, मोहन सिंह बिष्ट, नवीन मिश्रा, नदीम अहमद आदि उपस्थित थे।
लाईफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड पाने वाले अरुण का सम्मान