आंगनबाड़ी सहायिका के खाते से 25 हजार रुपये उड़ाए

बैंक ऑफ बड़ौदा हल्द्वानी की मुख्य शाखा में रुपये निकालने आई आंगनबाड़ी सहायिका के खाते से एक युवक ने मदद के नाम पर एटीएम कार्ड लेकर 25 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता की शिकायत पर भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो एक युवक पैसे निकालने के बाद जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आंगनबाड़ी सहायिका के अनुसार सोमवार को वह तिकोनिया के निकट बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा में रुपये निकालने गई थी। इसी बीच, एक युवक एटीएम के पास आया और मदद के बहाने उसे रुपये निकालने का तरीका सिखाने लगा। बातों-बातों में उसने महिला का एटीएम कार्ड ले लिया और दो-तीन बार एटीएम से रुपये निकालने की कोशिश करने लगा। रुपये नहीं निकल रहे हैं कहकर महिला को कार्ड देकर चला गया।