Coronavirus: चीन में 169 की मौत, भारतीयों को एयरलिफ्ट करेंगे दो विमान

Coronavirus: चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप इतना बढ़ता जा रहा है कि इससे मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा गुरुवार को 169 पहुंच गया है. इसके अलावा एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. भारत सरकार चीन के वुहान में मौजूद भारतीयों को स्वदेश लाने की तैयारी कर रही है. चीन से भारतीयों को लेने के लिए इंडिया के दो विमान वुहान जाएंगे. बता दें कि कोरोना वायरस श्रीलंका, इंडोनेशिया, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में पहुंच चुका है.चीन से भारतीयों को एयर लिफ्ट करने की तैयारीचीन में फैला कोरोना वायरस दुनिया के कई देशों में फैलता जा रहा है. भारत के भी कई शहरों में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिले है. जिसको देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि चीन के हुबेई और वुहान से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए दो उड़ानों के संचालन की अनुमति मांगी है.


Coronavirus: उज्जैन में मिले दो संदिग्ध केस, स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्कउज्जैन में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीजों के मिलने की घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या जानलेवा वायरस मध्य प्रदेश में भी फैल सकता है? इसी खतरे को देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने निर्देश दिए कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों में इस वायरस से निपटने के लिए कलेक्टरों के अलावा सभी संबंधित अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 169 हुईचीन में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 169 हो गई है, वहीं गुरुवार को एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा हांगकांग, मकाउ और ताइवान में भी कोरोना वायरस से संक्रमित कई मामलों की पुष्टि हुई है.